
फडणवीस बोले: “तहव्वुर राणा को भारत लाना न्याय की जीत, अब न्याय व्यवस्था करेगी काम”
26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अब न्याय होगा पूरा। कसाब को फांसी दी गई, अब षड्यंत्रकारी का नंबर है।
26/11 हमला: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बोले फडणवीस – “अब न्याय होगा पूरा”
मुंबई, महाराष्ट्र। 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वह न्याय की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है।
फडणवीस ने क्या कहा?
“मुझे बेहद खुशी है कि मुंबई पर हमला करने वालों, खासकर तहव्वुर राणा को अब भारत सरकार द्वारा सफलतापूर्वक भारत लाया गया है। उसे अब हमारी न्याय व्यवस्था का सामना करना पड़ेगा। मैं मानता हूं कि कसाब को तो हमने फांसी दी, लेकिन षड्यंत्र करने वाला अभी बाकी है। उसे यहां लाने का भारत सरकार ने किया है…”
26/11 का संदर्भ
2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में तहव्वुर राणा की भूमिका षड्यंत्रकारी के रूप में सामने आई थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया गया था। अमेरिका में गिरफ़्तारी और लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद अब उसका प्रत्यर्पण संभव हो सका है।
अब होगा न्याय का सामना
फडणवीस ने जोर दिया कि तहव्वुर राणा को अब भारतीय न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि यह मुंबई हमले के शहीदों और पीड़ितों के प्रति न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में सराहना
भारत सरकार के इस कदम की देशभर में प्रशंसा हो रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे भारत की कूटनीतिक मजबूती और आतंकी नेटवर्क के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।