
अवैध रेत भंडारण पर राजस्व टीम ने की कार्यवाही
बेमेतरा – कलेक्टर पीएस एल्मा द्वारा जिला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया गया हैं कि अवैध खनिज भंडारण पर सख्त कार्यवाही की जाए। इस संबंध में बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह को सूचना मिली कि बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगे हुए ग्राम गुनरबोड़ में बीरेंद्र साहू पिता बोधिराम साहू द्वारा लगभग पंद्रह हाईवा रेत को अवैध रूप से भंडारण कर रखा गया हैं, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रेवेन्यू टीम को भेजकर अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त कर खनिज अधिकारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गयाा। कार्यवाही में पीएन बंजारे तहसीलदार बेमेतरा, खुमान देशमुख राजस्व निरीक्षक बेमेतरा तथा पटवारी बिजेंद्र वर्मा और भूपेंद्र तिवारी उपस्थित थे।