
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सक्सेना ने पशु कल्याण बोर्ड के सदस्यों को नामित करने की फाइल केजरीवाल को वापस भेजी
सक्सेना ने पशु कल्याण बोर्ड के सदस्यों को नामित करने की फाइल केजरीवाल को वापस भेजी
नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पशु कल्याण बोर्ड (डीएडब्ल्यूबी) में सदस्यों को नामित करने से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वापस भेज दी है। साथ में कहा कि नामित लोगों के पास अनुभव का अभाव है और इनमें शामिल एक पूर्व नौकरशाह की छवि “खराब’’ है।.
उपराज्यपाल के दफ्तर के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सक्सेना ने इस टिप्पणी के साथ फाइल लौटाई है कि “ डीएडब्ल्यूबी के पुनर्गठन के प्रस्ताव की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि नामित किए जा रहे सदस्य बेदाग और ईमानदार हों, उन्होंने पशु के कल्याण के लिए काम किया हो और बोर्ड का गठन ऐसे हो कि उसमें विभिन्न संबंधित संगठनों का प्रतिनिधित्व हो।”.