
कोरबा/पाली :- भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के उपाध्यक्ष पाली निवासी संजय भावनानी ने जन्मदिन के अवसर पर पाली ब्लॉक कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 21 हजार की राशि प्रदान की हैं , इस अवसर पर श्री भावनानी ने कहा है कि यह समय किसी भी प्रकार के आयोजन न कर लोगो की मदद करने का है । उन्होंने कहा कि इस समय लोंगो की शादी और अन्य कार्यक्रमो में होने वाले खर्च को बचाकर स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाने के लिए मरीजों की सहायता हेतु प्रदान की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि ये समय सामूहिक प्रयास का हैं और हम सब को सामूहिक प्रयास करना पड़ेगा तब जाकर हम इस महामारी को हरा पाएंगे श्री भावनानी ने स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सहारना तथा पूरे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग का आश्वाशन भी दिया इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, नप. अध्यक्ष उमेश (बंटू) चंद्रा , एसडीएम अरुण खलको, तहसीलदार विश्वास राव म्हस्के, नप. सीएमओ पुरेन्दू तिवारी, प्रभारी बीईओ मनोज सराफ़, कृषि अधिकारी संदीप सिन्हा,पटवारी विकास जायसवाल, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य विक्की अग्रवाल,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियों ने श्री भावनानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]