
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
उड़ान योजना के तहत आने वाले हवाई अड्डों को व्यापक सशस्त्र सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी
उड़ान योजना के तहत आने वाले हवाई अड्डों को व्यापक सशस्त्र सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी
नयी दिल्ली, केन्द्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में संचालित 60 से ज्यादा हवाई अड्डों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की आतंकवाद-रोधी सुरक्षा कवर के तहत लाने के लिए करीब 1,650 कर्मियों को तैनात करने की योजना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।.
सुरक्षा संबंधी इस प्रस्ताव को अभी केन्द्रीय गृह मंत्रालय से अंतिम मंजूरी मिलना शेष है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने नागर विमानन मंत्रालय और सीआईएसएफ की सलाह से इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया है। यह प्रस्ताव देश भर के छोटे-छोटे हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘‘बेहद जरूरी उपाय’ से संबंधित है।.












