
कांग्रेस की किताब पर एमपी में सियासी पारा हाईः राष्ट्रीय स्तर तक मचा बवाल, कांग्रेस ने किताब भेंट करने बीजेपी से मांगा समय
भोपाल। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड कांग्रेस की किताब को लेकर सियासी पारा गरम हो गया है। एमपी कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को किताब भेंट करने के लिए समय मांगा है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने पत्र लिखा है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने किताब भेंट करने की पत्र में बात कही है। किताब में ऐसी कोई भी बात नहीं जो बिना तथ्य के लिखी हो। पत्र में किताब को ऐतिहासिक तथ्यों पर लिखी जाने की बात कही गई है। कहा कि तथ्यों की समीक्षा करें और उसके बाद ही नई पीढ़ी तक विचार पहुंचाएं।
दूसरी ओर किताब को लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बवाल मच गया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किताब पर सवाल उठाए है। पूनावाला ने कांग्रेस की किताब पर मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना वीर सावरकर से करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि- एक बार फिर कांग्रेस ने किया वीर सावरकर का अपमान; एक किताब में उनकी तुलना जिन्ना से की है! क्या उद्धव ठाकरे जी इस अपमान से सहमत हैं? क्या इंदिरा गांधी, शरद पवार, नरसिम्हा राव सावरकर जी पर गलत हैं और राहुल, कमलनाथ सही हैं ? कांग्रेस परिवार के बाहर के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करती है।
