
ग्राम तेतलखूटी में कमार भुंजिया जनजाति का शिविर रखा गया।
ग्राम तेतलखूटी में कमार भुंजिया जनजाति का शिविर रखा गया।
जिला ब्यूरो/रिखीराम नागेश विकासखंड मैनपुर के आदिवासी क्षेत्र में ग्राम पंचायत तेतलखूंटी के पंचायत भवन के सामने शिविर रखा गया जिसमें पिछड़ी जनजाति कमार भुजिया को विशेष रुप से लाभ देने सहायता प्रदान किया जा रहा है जिससे आदिवासियों को मूल रूप से सुविधा मिल सके जैसे मकान मछली पालन बकरी पालन एवं शिक्षित बेरोजगार को नौकरी बाबत इत्यादि मूल रूप सुविधा का लाभ मिल सके शिविर में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच एवं शिविर में उपस्थित आला अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत तेतलखूंटी के भुंजिया कुमार जनजाति के बेरोजगार युवाओं ने अपना अपना आवेदन प्रस्तुत किया एवं आला अधिकारी को मूलभूत रूप से सुविधा दिलाने हेतु लगाई गुहार।