
कृष्णा जन्माष्टमी के पांचवे दिवस के बाद आज ग्राम पचीरा के लोगों ने धूमधाम से किया विसर्जन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर विश्रामपुर– प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व पर स्थापित मूर्ति का आज धूमधाम विसर्जन किया गया।
श्रीकृष्ण समिति ग्राम पंचायत पचीरा के भक्तों द्वारा शाम सुबह श्री कृष्ण जी का आरती एवं महा प्रसाद के रूप में प्रसाद वितरण किया गया महाप्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम में पंडित अरुण देव पांडे के द्वारा शाम सुबह श्री कृष्ण जी का कथावाचक एवं आरती की गई।आयोजन के पांचवे दिन श्री कृष्ण जी का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ श्री राधे राधे की कीर्तन से पूरे गांव मे भक्ति भाव का माहौल बना रहा । काफी संख्या में भक्तजन प्रभु श्री कृष्ण जी का विसर्जन समारोह में भाग लिए। समिति के द्वारा भंडारा महाप्रसाद में सभी ग्राम वासियों उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, उपाध्यक्ष गोपाल यादव, सचिव टीका प्रसाद यादव ,समिति संयोजक प्रताप यादव, दादू पुनीत, पुनीत भोले , राम अजय अंकुश आशी एवं समस्त श्री कृष्ण समिति के पदाधिकारी के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से श्री कृष्ण जी का विसर्जन रेड नदी मे की गई।












