
छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने डॉ. राकेश गुप्ता अध्यक्ष आईएमए रायपुर के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एसोसिएशन के विभिन्न मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। उन्होने जूडो सदस्यंों से अलग अलग बातचीत की और सुझाव लिए। उनके मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है। 6 दिन से चली आ रही हड़ताल से पूरे प्रदेश में मरीजों को तकलीफ हो रही थी। हड़ताल का औचित्य सकारात्मक बातचीत के बाद समाप्त हो जाता है। अस्पतालों की व्यवस्था को ज्यादा दिनों तक बंधक बना कर नहीं रखा जा सकता।
मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा करते हुए ज्ञापन के परीक्षण उपरान्त उनकी मांगो पर तत्परतापूर्वक उचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. प्रेम चौधरी, डॉ. गौरव सिंह परिहार, डॉ. पवन बृज, डॉ. अमन अग्रवाल, डॉ. व्योम अग्रवाल, डॉ. विधि आदि शामिल थे।