
नशे में धुत पति – पत्नी ने सड़क पर की अश्लील हरकते, पुलिस से भी बदसलूकी, अब गिरफ्तार
रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी में अनोखा मामला सामने आया हैं. नशे में धुत पति पत्नी ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया हैं. इस दौरान पुलिसकर्मी से भी बदसलूकी की गई हैं. जवान के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की गई है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि रायपुर पुलिस ने नशे में धुत पति पत्नी को हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही हैं।
क्या है पूरा मामला:
यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक और युवती शराब के नशे में अश्लील हरकत कर रहे हैं. मौके पर जब डायल 112 की टीम पहुंची, तो उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया. लेकिन दोनों शराब के नशे में धुत थे और पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी करने लगे. इसके बाद रायपुर पुलिस ने जब उन्हें गाड़ी में बैठने की बात कही, तो धक्कामुक्की करने लगे. इसके बाद बीच रास्ते पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोशंग ज्वाला और उसकी पत्नी जायथन ज्वाला को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मिजोरम के रहने वाले हैं और वर्तमान में रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रहते हैं
सीएसपी सिविल लाइन वरिंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि “श्याम प्लाजा के पास शराब के नशे में आपत्तिजनक हरकतें की जा रही थी. उसके संबंध में डायल 112 को सूचना मिली. टीम जब पहुंची, तो वहां उनके साथ भी बदसलूकी की गई. उसके बाद दोनों को थाने लाया गया. उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.”