छत्तीसगढ़राज्यरायगढ़

रायगढ़/ एक हादसे ने खोली तस्करी के बड़े मामले की पोल ! स्विफ्ट और पिकअप में टक्कर ! कार में मिला भारी मात्रा में संदिग्ध मांस! गौ मांस होने की आशंका.. कार पर लगा था निगम का परमिशन लेटर..! जानिए इस मामले की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट, एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरों के साथ…..

रायगढ़/ एक हादसे ने खोली तस्करी के बड़े मामले की पोल ! स्विफ्ट और पिकअप में टक्कर ! कार में मिला भारी मात्रा में संदिग्ध मांस! गौ मांस होने की आशंका.. कार पर लगा था निगम का परमिशन लेटर..! जानिए इस मामले की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट, एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरों के साथ.....

रायगढ़/ एक हादसे ने खोली तस्करी के बड़े मामले की पोल ! स्विफ्ट और पिकअप में टक्कर ! कार में मिला भारी मात्रा में संदिग्ध मांस! गौ मांस होने की आशंका.. कार पर लगा था निगम का परमिशन लेटर..! जानिए इस मामले की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट, एक्सक्लूसिव वीडियो और तस्वीरों के साथ…..

रायगढ़। गुरुवार की रात रायगढ़ शहर के समीप झलमाला के पास सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में टमाटर से लदे पिकअप और एक स्विफ्ट कार में भिड़ंत हो गई। घटना रात 10:30 से 11:00 के बीच की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में जान की तो हानि नहीं हुई एक चौंकाने वाली बात सामने आई। दुर्घटनाग्रस्त कार में भारी मात्रा में संदिग्ध मांस मिला है। मांस को गौ मांस की होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में प्रतिबंधित मांस की तस्करी की भी आशंका है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

 

दुर्घटनाग्रस्त वाहन
दुर्घटना ग्रस्त संदिग्ध कार

इस मामले में जूटमिल चौकी पुलिस का कहना है दुर्घटनाग्रस्त होने पर मौका ए वारदात पर जूट मिल चौकी पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल देखने पर लगता है कि पिकअप और कार की टक्कर हुई थी। घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं आई है। कार से संदिग्ध रूप से काफी मात्रा में मांस बरामद हुआ है। जिसे टेस्ट के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कार से बरामद संदिग्ध मांस

कार मालिक उमेश ने कहा

इस बारे में हमें जानकारी मिली की दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट  कृष्ण वाटिका रायगढ़ निवासी उमेश कुमार मतानी की है। घटना के बारे में कार मालिक उमेश ने RIG24 बताया कि उसकी मोहम्मद अकबर निवासी इंद्रा नगर से पिछले 5 सालों से परिचय है। अमृत मिशन कार्य में  किसी इमरजेंसी कार्य के लिए वह उनसे उनकी कार को कल दोपहर 12:00 बजे राहुलकेला उड़ीसा जाने के लिए मांग के ले गया था। उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वह उनकी गाड़ी से ऐसा पाप करने वाला है। अगर उन्हें जानकारी होती तो वे कभी भी अपनी गाड़ी नहीं देते। अकबर अभी फरार है। जूट मिल चौकी पुलिस को भी इस बात की जानकारी है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

वीडियो: कार के मालिक उमेश का कथन

 

 

कार चालक मोहम्मद अकबर

 

इस मामले ने RIG24 ने अमृत मिशन काम संभाल रहे ठेका कंपनी से पूछा तो उन्होंने ऐसे किसी भी कार्य से साफ इनकार कर दिया। और जब गाड़ी में लगे परमिशन के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस पर से भी स्पष्ट मना कर दिया।

दुर्घटनाग्रस्त कार पर लगा अमृत मिशन कार्य के लिए का कथित रूप से निगम द्वारा जारी परमिशन लेटर

कुछ तो संदिग्ध है..?

ऐसे में देखा जाए तो पूरा का पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार के मालिक के बयान, अमृत मिशन के ठेका कंपनी का बयान और गाड़ी में मिले संदिग्ध मांस कहीं ना कहीं एक तस्करी की तरफ इशारा कर रहे हैं। कार चालक मोहम्मद अकबर का फरार होना भी मामले को संदिग्धतता की ओर इशारा कर रहा है।

परमिशन लेटर मिला तो मिला कैसे??

गौ मांस बेचना और गौ तस्करी दोनों ही प्रतिबंधित है और अपराध के तहत आते हैं। इस दुर्घटना ने एक बड़े अवैध रूप से प्रतिबंधित मांस व्यापार के तस्करी को सामने पटल पर ले आयी है। और सबसे बड़ी बात इस तस्करी में एक आईएएस अधिकारी के दस्तखत किए हुए पत्र प्रयोग हुआ है ताकि लॉकडाउन में कोई रोक-टोक ना हो। आखिर यह पत्र उसके पास आया कैसे..? इस पत्र में कितनी सच्चाई है और यह कितना फर्जी है..? यह भी एक जांच का विषय है। ऐसे फर्जी परमिशन लेटरो के सहारे क्या और भी कई तस्करी और प्रतिबंधित कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है..?

 

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!