
फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन
युवा स्टार क्रिकेट क्लब करमदामर कामेश्वर नगर में समापन हुआ
रामनुजगंज (मनोज यादव):-फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रामविचार नेताम जी
(पूर्व गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
कामेश्वर नगर स्थित खेल मैदान में फाइनल मैच के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रामविचार नेताम जी, उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया। रामविचार नेताम जी ने कहा ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव स्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है।जिसका असर धरातल पर दिख रहा है जिसमें कामेश्वर नगर के टीम विजय रही आयोजन कमेटी के सदस्यों ने जीत हासिल की विजेता को उपविजेता टीम को खिलाड़ियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। जिसमे मैच के अध्यक्षा कर रहे थे आदरणीय रामचरितर सोनवानी जी, भाजपा जिला मंत्री मुंद्रिका सिंह जी, बलवंत सिंह जी, सनावल सरपंच मुंसीराम सिंह जी, कामेश्वर नगर सरपंच धर्मपाल सिंह महेश गुप्ता जी,पूर्व महामंत्री गणेश सिंह जी,उत्तम सिंह जी, मुन्ना रवि जी,ललन गोस्वामी जी, असर्फी यादव जी, विकाश गुप्ता जी, धन्यजय यादव जी, एवम् भाजपा कार्यकर्ता गण कामेश्वर नगर के पब्लिक गण समिति के अधिकारी गण के गरिमामयी में समापन किया गया।