
तलवार के बल पर क्षेत्रीय कार्यशाला में घुस कर लोहा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
तलवार के बल पर क्षेत्रीय कार्यशाला में घुस कर लोहा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – एसईसीएल विश्रामपुर के क्षेत्रीय कार्यशाला में दिनदहाड़े तलवार के बल पर लोहा ले जाने व अभियंता को जान से मारने की धमकी देने वाला नशेड़ी आरोपी को विश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .
जानकारी के अनुसार कल एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्रीय कार्यशाला में पड़े लोह सामग्री को उठा ले जाने क्षेत्र के माइनस कॉलोनी निवासी केडी सिंह उर्फ पिंटू तलवार के साथ घुसा 2 नग पाइप नुमा लोहा ले जाने में सफल रहा ।तीसरी बार ले जाने के लिए घुसा जिस पर ड्यूटी पर तैनात अभियंता दिलीप कुमार गुहा की नजर पड़ी तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया जिसे तलवार लहराते हुए धक्का-मुक्की कर पाइप ले जाने का प्रयास किया ।कर्मचारियों के इकट्ठे हो जाने वह धमकी देते हुए भाग निकला कि अंजाम तुम्हारा बुरा होगा। पुलिस ने प्रार्थी दिलीप कुमार गुहा की शिकायत पर आरोपी केडी सिंह उर्फ पिंटू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 506, 25 ,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के डी बनर्जी ,उपनिरीक्षक रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, रामनिवास तिवारी, विकास सिंह ,आरक्षक जयप्रकाश यादव ,आसिफ अहमद, रवि शंकर पांडे की भूमिका महत्वपूर्ण रही