
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शामली में पारिवारिक कलह के चलते मां ने दिया जहर, बच्चों की मौत: पुलिस
शामली में पारिवारिक कलह के चलते मां ने दिया जहर, बच्चों की मौत: पुलिस
मुजफ्फरनगर (उप्र), शामली जिले में कैराना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित रूप से जहर देकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। .
पुलिस ने बताया कि शामली के कैराना थाना क्षेत्र के पंजीठ गांव निवासी मुरसलीन की पत्नी ने बुधवार को पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों शाद (आठ), मिस्बाह (चार) और मंतशा (दो) को कथित तौर पर दूध में जहर देकर मार डाला। थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पी के त्यागी ने बताया कि शाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिस्बाह और मंतशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। .











