
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ -वैश्विक कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रेलवे ने लिया अहम फैसला । जिसके अंतर्गत अंबिकापुर – जबलपुर ट्रेन को 13 मई से आगामी आदेश तक के लिए परिचालन बंद किया ।
जानकारी अनुसार ट्रेन क्र. 11265 जबलपुर अंबिकापुर वह ट्रेन क्रमांक 11266 अंबिकापुर जबलपुर* ट्रेन का परिचालन रेलवे प्रबंधन द्वारा कल दिनांक से आगामी आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है इसी के साथ रेलवे प्रबंधन द्वारा अन्य 10 ट्रेनों को भी आगामी आदेश पर्यन्त रद्द कर दिया गया है।
उक्त आदेश रेलवे प्रबंधन द्वारा लगातार यात्रियों की हो रही कमी एवं लगातार बढ़ रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है