
प्राचीन कुंआ को शरारती तत्वों द्वारा भाट दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्षद व एल्डर मैन ने सफाई की
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर विश्रामपुर-नगर पंचायत बिश्रामपुर के सबसे पुराना कुआं की सफाई में लगे वार्ड पार्षद एवं एल्डरमैन। लोगों ने इन दोनों जनप्रतिनिधियों के इस पुनीत कार्य के लिए सराहा ।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जो एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र की खदानों के शुरुआत के दौरान ही प्रारंभ की गई थी। यहां विद्यार्थियों एवं चोपड़ा कॉलोनी, आरटीआई कॉलोनी एवं माइनस कॉलोनी के कर्मचारियों के लिए जल आवश्यकता पूर्ति के लिए एक पक्के विशाल कुआं का भी निर्माण कराया गया था ।जो समय के साथ उपेक्षा का शिकार भी हो गया। कुआं में लोग पूजा सामग्री के अवशेष सामग्री एवं बच्चों द्वारा कूड़ा करकट डाल कर एक तरह से पाटने का प्रयास किया गया जिसे बचाने के लिए नगर पंचायत विश्रामपुर के वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद गंगा प्रसाद रवि एवं एल्डरमैन दिलीप कुमार सोनी आज स्वयं कुआं की सफाई में भीड़ कर पूरी तरह सफाई की।सफाई कार्य में विशाल सोनवानी, राकेश राजवाड़े, शिव ठाकुर ,बुला , संत का मुख्य योगदान रहा। वार्ड पार्षद गंगा प्रसाद रवि ने लोगों से अपील की है कि एक समय लोगों को प्यास बुझाने वाला इस कुआ में कचरा एवं व्यर्थ सामग्री न डालें । इस प्रकार का कृत्य करना कानूनन अपराध है। प्राकृतिक जलस्रोत को बचाव के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा फैसला सुनाया है और दिशा निर्देश जारी किया है। प्राकृतिक जल स्रोत को बचाने के लिए इन दोनों पार्षदों ने नगर वासियों से आगे आने की जरूरत है।