
*बंगोली स्वास्थ्य केंद्र मे टीकाकरण करने की मॉग**
****************************************
खरोरा;–जनपद पंचायत तिल्दा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगोली मे स्थित स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना टीकाकरण केंद्र खोलने की मॉग क्षेत्र वासियों ने की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड 19 टीकाकरण पूर्व मे बंगोली स्वास्थ्य केंद्र मे बनाया गया था |
अब 18 व 45 वर्ष की टीकाकरण हेतू स्वास्थ्य केंद्र खरोरा को बनाया गया है |
बंगोली से खरोरा 10 किमी दूरी है,खरोरा जाने के लिये किसी प्रकार की कोई वाहन ब्यवस्था भी नही है,कमजोर तबके के लोग कैसे टीकाकरण करवायेंगे ये ज्लंत समस्या बनी हुई है | साथ ही बंगोली क्षेत्र के बंगोली,कुर्रा,बरौंडा,अड़सेना,धनसुली,मूरा,रायखेड़ा,खौना,मढ़ी,देवगॉव सहित दर्जनों ग्राम के लोगों ने बंगोली को स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मॉग प्रशासन से की है |
ग्राम के लोगों से पूछने पर बताया कि
खरोरा स्वास्थ्य केंद्र मे टीकाकरण होने से बंगोली क्षेत्र के दर्जनों गॉवो के लोग टीकाकरण के लिये खरोरा जाने से इंकार कर दिया साथ ही युवाओं व बड़े बुजुर्गों ने भी खरोरा जाने से साफ साफ मना कर दिया तथा कोई उत्साह व रुचि नही है तथा कोई भी लोग खरोरा जाने को तैयार नही है |
प्रशासन को कोविड 19टीकाकरण करवाना है तो स्वास्थ्य केंद्र बंगोली को कोविड 19 टीकाकरण केंद्र बनाना ही होगा |
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……