
व्यापार
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड में कुमार मंगलम के पुत्र-पुत्री शामिल
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड में कुमार मंगलम के पुत्र-पुत्री शामिल
नयी दिल्ली, परिधान कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की संतानों- अनन्याश्री बिड़ला और आर्यमान बिड़ला को निदेशक मंडल में अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।.
एबीआरएफएल ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश पर सोमवार को हुई अपनी बैठक में अनन्या और आर्यमान की अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।.












