
अम्बिकापुर 13 मई 2021कलेक्टर संजीव नकुमार झा ने कहा है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में आजीविका के साधन उपलब्ध कराने हेतु बनाए गए कार्ययोजना को फिल्ड में शुरू करें।जिन स्थानों पर इकाई स्थापना होना है उसके लिए संबंधित वेंडर से बात कर शीघ्र स्थापित कराएं। कलेक्टर ने यह निर्देश गुरुवार को एनआरएलएम के ऑनलाइन बैठक में अधिकारियो को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी 14 मॉडल गोठानो में फेंसिंगए पानीए बिजली, पोल्ट्री फार्म के लिए शेड निर्माण पूरा कराएं। गोठान के।चारागाह में नेपियर घास लगवाएँ। जिन गोठानो में पहले से नेपियर घास लगे है उसकी ब्रुनिंग कराएं ताकि नए शाखा तैयार हो। उन्होंने कहा कि रीपा के तहत मॉडल गोठान में मशरूम उत्पादन, पेपर बैग निर्माण, मधुमक्खी पालनए मल्टी ग्रेन आटा उत्पादन ए आलूचिप्स तथा मिट्टी के विभिन्न उत्पाद के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत लखनपुर के कुंवरपुर में मॉडल नर्सरी तथा लुण्ड्रा के बटवाही में मॉडल मशरूम उत्पादन इकाई स्थापना की स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि कुंवरपुर में मछली पालन के लिए मछलीपालन। विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया है। यहां 10 केज का निर्माण कर स्व सहायता समूहों के माध्यम से मछली पालन की जाएगी। इसके साथ ही जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए जिनके पास तालाब है उन हितग्रहियों का चयन कर प्रशिक्षण और बीज उपलब्ध कराये। बताया गया कि मछली पालन के लिए अब तक 1850 लोगो का चयन किया गया गया है। हितग्रहियों को प्रशिक्षण इसी माह।दिया जाएगा तथा तालाब की साफ सफाई भी कराई जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में मछली बीज उपलब्ध करा दी जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में नॉन फार्मिंग एक्टिविटी के लिए गॉंव के 24 क्लस्टर बनाये गए है। इन क्लस्टरों में ग्रामीण आजीविका के अनुसार कार्ययोजना बनाएं ताकि भविष्य में इसके इर्द-गिर्द ही काम चलता रहे। उन्होंने वन विभाग द्वारा बनाये जा रहे 4 वनधन केंद्र तथा 21 हाट बाजार संग्रहण केंद्र को भी जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह सहित, उद्यान, केवीके, पशुपालन एवं एनआरएलएम के डीपीएम ऑनलाइन जुड़े थे।