
छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति की नई शुरुआत: बीईएमएल संयंत्र को मिली मंजूरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने बीईएमएल के हैवी इक्विपमेंट संयंत्र को मंजूरी दी है। नई औद्योगिक नीति के तहत स्थानीय रोजगार, MSME और निवेश को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन।
छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति की नई शुरुआत: बीईएमएल संयंत्र को मिली मंजूरी
रायपुर, 17 अप्रैल 2025छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में औद्योगिक क्रांति की नई इबारत लिखते हुए बीईएमएल (BEML) को बिलासपुर-चांपा क्षेत्र में हैवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस संयंत्र के लिए 100 एकड़ भूमि टोकन दर पर आबंटित की जाएगी।
यह फैसला राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत लिया गया है, जो निवेशकों को आकर्षित करने और स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू की गई है।
-
बीईएमएल संयंत्र से हजारों रोजगार के अवसर
-
MSME सेक्टर और लोकल सप्लाई चेन को मिलेगा बल
-
उद्योगों को 30-50% सब्सिडी, 12 वर्ष तक टैक्स छूट
-
15,000 रुपये प्रति व्यक्ति प्रशिक्षण अनुदान
-
4.4 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
-
2025 में 1.63 लाख करोड़ निवेश, देश में टॉप 10 राज्य में शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब नक्सल-प्रभावित छवि से निकलकर औद्योगिक और तकनीकी हब के रूप में उभर रहा है। “अमृतकाल-छत्तीसगढ़ विजन 2047” की ओर राज्य लगातार अग्रसर है।










