
डीएवी पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे का आयोजन लगाए गए विभिन्न प्रजाति के पेड़ों के पौधे
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -डी. ए. वी. बिश्रामपुर में हरेली पर्व के उपलक्ष्य पर पौधरोपण सहित ग्रीन डे का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में विद्यालय प्राचार्य एच. .के. पाठक के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. साहू व वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक पी के वैद्य के नेतृत्व में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना बिश्रामपुर इकाई के द्वारा मैंगो पॉइंट, मौल एवं अशोक के 20 पौधों का पौधरोपण किया गया।
विद्यालय के प्री प्राइमरी विंग की ओर से ‘ग्रीन डे’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक का विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा सैपलिंग भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर नन्हें बच्चो द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता से संबंधित कविता वाचन ,भाषण ,गीत आदि की आकर्षक प्रस्तुति की गई। संगीत शिक्षक मनीष शर्मा एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा हरेली गीत ‘हरियर डारा हरियर पाता, हरियर खेती खान’ की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक जी ने समस्त विद्यालय परिवार को हरेली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उन्होंने हरेली त्योहार का महत्त्व बताते हुए कहा कि वृक्ष प्रकृति के श्रृंगार होने के साथ ही हमारे जीवन के रक्षक हैं। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। वर्तमान में पर्यावरणीय संकट से बचने के लिए पौधरोपण करना अति आवश्यक है। पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं स्वस्थ जीवन के लिए हमें अपने आस- पास को स्वच्छ बनाए रखना होगा और वृक्षारोपण करना होगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने समस्त विद्यालय परिवार को छत्तीसगढ़ के पर्व हरेली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। l शिक्षिका श्रीमती वैशाली सेलाट ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से अवगत कराकर धरा को हरा – भरा बनाए रखने का संदेश दिया। आयोजन को सफल बनाने में रा से यो समिति सदस्य श्रीमती चित्रावती मिश्रा, बिमान घोष, शिक्षिका मोनिका रामवानी सहित समस्त विद्यालय परिवार एवं स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।