
बजट पर बीजेपी नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, कहा बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में अपने शासनकाल का अंतिम बजट पेश किया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए इस बजट को धोखे का बजट बताया उन्होंने कहा कि यह बजट सिर्फ चुनाव पर आधारित है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बजट से पूर्व ट्वीट करते हुए छत्तीसगढ़ की बजट से आकांक्षाओं का उल्लेख किया उन्होंने लिखा कि “क्या दाऊ @bhupeshbaghel आज अपने अंतिम बजट में घोषणापत्र से अपेक्षित जन-आकाँक्षाओं को पूरा करेंगे? जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किसानों को 2 साल का बकाया बोनस, पूर्ण शराबबंदी, किसान पेंशन, 10 लाख बेरोजगारों को ₹2500 भत्ता पर प्रश्न उठाया इसके उपरांत बजट पेश होते हुए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर प्रहार किया और कहा कि “आज अपना काल्पनिक बजट पेश करने से पहले यदि सीएम भूपेश बघेल घोषणापत्र के 36 बिंदु भी पढ़ लेते तो बजट पढ़ने की हिम्मत न कर पाते। साथ हीं उन्होंने किसानों के 2 साल के बकाया बोनस, शराबबंदी, 200 फ़ूड पार्क की स्थापना का वादा, कर्मचारियों के नियमितीकरण, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अनेकों मुद्दों के साथ प्रदेश सरकार के बजट पर निशाना साधा।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- अगर इस वर्ष का बजट भरोसे का बजट था। तो क्या 4 वर्ष का बजट धोखा का बजट था ,यह भूपेश सरकार स्पष्ट करें।
अजय चंद्राकर ने कहा- यह पूरी तरह निराधार बजट है। अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण के बारे में इस बजट में कुछ नहीं कहा गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- यह विश्वास तोड़ने वाली भूपेश नहीं झूठेश सरकार का बजट है। यह सरकार सिर्फ और सिर्फ छलावा कर रही है,धोखेबाजी कर रही है।
अरुण साव ने कहा- यह भरोसे का नहीं भरोसे को तोड़ने वाला बजट है हर वर्ग को छला गया, सरकार ने वादाखिलाफी के कीर्तिमान रच दिए हैं।
राजेश मूणत ने कहा- कांग्रेस झूठ बोलने वाली पार्टी है। इस बजट से प्रमाणित हुआ है।