
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
सदन में विपक्ष ने उठाया कर्मचारियों के नियमितीकरण का मुद्दा, स्थगन प्रस्ताव अस्वीकारने पर की जमकर नरेबाजी, कार्यवाही स्थगित
रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विपक्ष ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला उठाया। इस विषय पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए भाजपा विधायकों ने दैनिक वेतन भोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, मध्यान भोजन रसोईया और दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा नियुक्ति संघ के आंदोलन का जिक्र करते हुए इस पर चर्चा कराने की मांग की। आसंदी पर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया जिससे नाराज भाजपा विधायक अपनी जगह पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।