
नशीली इंजेक्शन इंजेक्शन बिक्री करने वाला जयनगर पुलिस ने धर दबोचा
नशीली इंजेक्शन इंजेक्शन बिक्री करने वाला जयनगर पुलिस ने धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर ने सूचना दी कि ग्राम पार्वती पुर यात्री प्रतीक्षालय के सामने मेन रोड के पास आरोपी अशोक मंडल पिता शरद मंडल उम्र 45 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना गांधी नगर जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़ )नाम का व्यक्ति एक हरा रंग के जूपिटर स्कूटी मोटरसाइकिल में नशीली पदार्थ लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा है । सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ग्राम पार्वति पुर में प्रतीक्षालय के सामने मेन रोड में आरोपी अशोक मंडल पिता शरद मंडल उम्र 45 साल निवासी भगवानपुर सुभाषनगर थाना गांधीनगर के कब्जे से नशीली इंजेक्शन 26 नग एविल ,व टी जेसिक 19 नग कूल 45 नग बाजार मूल्य करीब 22,500 रुपये तथा 01 हरा रंग का जुपिटर स्कूटी क्रमांक cg 15 डी सी 9575 जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 279/22 धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, उप निरी. दिनेश राजवाड़े, स उ नि. प्रवीण राठौर, आरक्षक राजकुमार पासवान, विकास मिश्र, नीरज सिंह, कौशलेंद्र सिंह, रमेश कसेरा, सै. जहांगीर सक्रिय रहे !










