
महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा का नगर में होगा भव्य स्वागत
महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा का नगर में होगा भव्य स्वागत
अग्रवाल सम्मेलन के बैनर तले निकली राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदीप खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश इकाई के द्वारा कुलदेवी महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। इस आशय को लेकर अग्रवाल सम्मेलन तथा अग्रवाल सभा की संयुक्त बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गई। अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल व सूरजपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल एवं आयोजन के प्रभारी राजेश महलवाला ने बताया कि इस अगस्त माह में महालक्ष्मी वरदान रथ यात्रा का आगमन सूरजपुर जिले में होना है। यह रथ यात्रा जिले में प्रतापपुर, बिश्रामपुर, भैयाथान होते हुए सूरजपुर पहुंचेगी। जहां रात्रि में यात्रा के साथ चल रहे समाज के अग्रज व पदाधिकारी अग्रोहा धाम में बन रहे विशाल व भव्य माता महालक्ष्मी के मंदिर के साथ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के कार्यों से अवगत करायेंगे. पूरे देश में सामाजिक रूप से सुदृढ़िकरण व सांगठनिक रूप से सामाजिक गतिविधियों के साथ राष्ट्रव्यापी आयोजन में रथयात्रा का सूरजपुर नगर सीमा में आतिशी स्वागत होगा तथा स्थानीय अग्रोहा भवन में माता लक्ष्मी की महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ मुख्य कार्यक्रम होगा। आयोजन की व्यापक तैयारियों को लेकर सामाजिक रूप से अग्रवाल सभा, अग्रवाल सम्मेलन, अग्रवाल सेवा समिति, नवयुवक समिति, महिला मण्डल, महिला सम्मेलन, अग्रसेन समिति व मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संयुक्त रूप से भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही है।
100 करोड़ की लागत से बनेगा मंदिर
सभा के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल व सम्मेलन के महासचिव प्रवेश गोयल ने बताया कि अग्रोहा के अग्रविभुति स्मारक में आद्य महालक्ष्मी देवी का भव्य व विशाल मंदिर दस एकड़ की भुमि पर निर्माण होगा। जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रूपये आयेगी। मंदिर का निर्माण अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के शिल्पकार व कारीगर मंदिर को भव्य बनायेंगे। महाराजा अग्रसेन के मूल मंत्र व समाजवाद के रूप में एक रूपए एक ईट को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण किया जायेगा। उच्चतम तकनीकों के प्रयोग से श्री यंत्र आकार का 108 फीट ऊंचा मंदिर अग्रोहा शक्तिपीठ में बनेगा।