
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
थिगाला ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 63 का कार्ड खेला, संयुक्त आठवें स्थान पर
थिगाला ने दिन का सर्वश्रेष्ठ 63 का कार्ड खेला, संयुक्त आठवें स्थान पर
इंजाई सिटी (जापान), 15 अक्टूबर/ भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहित थिगाला ने यहां जोजो चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में सात अंडर 63 से दिन का सर्वश्रेष्ठ कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त आठवें स्थान पर चल रहे हैं।.
थिगाला ने पहले नौ होल में कोई बोगी नहीं की जिससे वह सात अंडर 29 के अच्छे स्कोर पर चल रहे थे। इसके बाद उन्होंने दो बर्डी लगायी, पर पार-4 पर डबल बोगी कर बैठे जिसमें गेंद पानी में चली गयी, इससे वह दूसरे नौ होल में इवन पार रहे और उनका दिन का कार्ड सात अंडर 63 रहा।.