
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur : मृतक के परिजन को 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत……….
मृतक के परिजन को 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत……….
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर कुंदन कुमार ने मृतक के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के तहत 4 लाख रुपये अनुदान राशि स्वीकृत किया है। जिले के लखनपुर तहसील के ग्राम जगमला निवासी नान दास आत्मज मोदी दास की 22 दिसंबर 2021 को आग तापते समय आग में गिरकर जलने से मृत्यु हो गई थी।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने तहसीलदार लखनपुर को मृतक के परिजन को स्वीकृत सहायता अनुदान राशि वितरित करने के निर्देश दिए हैं।