
सायबर सेल एवं मारो पुलिस ने नशीली दवाई (इंजेक्शन) बिक्री करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सायबर सेल एवं मारो पुलिस ने नशीली दवाई (इंजेक्शन) बिक्री करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर एवं चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बीएन मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (110/107, 116), बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत 27 अगस्त को पुलिस चौकी मारो पुलिस टीम को मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम झुलना कांपापारा मारो के मध्य डबरी तालाब के पास आम जगह ग्राम झुलना में कोई व्यक्ति अवैध रूप से धन अर्जित करने प्रतिबंधित नशीली दवाईयां का बिक्री कर रहा हैं की सूचना के अधार पर पुलिस चौकी मारो एवं सायबर सेल बेमेतरा पुलिस टीम व गवाहों के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से IUPRINE BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML कुल 18 नग, किमती 450 रूपये एवं (02) REXOGESIC BUPRENORPHINE INJECTION IP 2 ML कुल 62 नग, किमती 1800 रूपये, कुल मात्रा 80 नग, बिक्री रकम 550 रूपये, कुल जुमला किमती 2800 रूपये को जप्त किया गया हैं। जिसमें नशीली दवाईया रखकर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 21, 22 नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी धनीराम गेंदले पिता स्वं. श्यामलाल गेंदले उम्र 59 साल साकिन चक्रवाय चौकी मारो को 28 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी मारो प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेन्द्र जायसवाल, राजेश ध्रुव, मनोज यादव, मोतीलाल जायसवाल, देवभुषण कांगरे, भुषण राजपूत एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












