
स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं जारी
स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं जारी
गरियाबंद/ देवभाेग क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में कोई बंद या अवरुद्ध नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग के बीएमओ ने बताया कि 28 जून 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग में योगीराज माखनलाल कश्यप और उनके सहयोगी ने रात 11 बजे चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ से दुर्व्यवहार और अभद्रता के खिलाफ थाना देवभोग में एफआईआर दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन रात को एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण सुबह एवं नर्सिंग स्टाफ पुनः थाना देवभोग में एफआईआर दर्ज करवाने गये थे। BMO ने बताया कि क्षेत्र के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का शनिवार को सेक्टर बैठक होता है, जिसमें सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-देवभोग गए हैं। देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वस्तुस्थिति को देखने के लिए पूरे क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी, सहित सभी डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ, थाना गए। इस दौरान किडनी के मरीजों का डायलिसिस और अन्य आपातकालीन सेवाएं दी जाती थीं।
ठीक उसी तरह, बीएमओ देवभोग ने मीडिया में प्रसारित खबर को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि डॉक्टर ने मरीज का शुगर लेवल को देखते हुए 05 युनिट इन्सुलिन लगाया था, जो 10 युनिट से अधिक था। स्वास्थ्य विभाग में इसका रिकॉर्ड दस्तावेज के रूप में मौजूद है। बीएमओ देवभोग ने बताया कि मरीज के परिजनों को डाक्टर के देखरेख में रहने की सलाह दी गई थी। लेकिन मरीज और उनके परिजन योगीराज माखनलाल कश्यप की बात सुनकर डाक्टर की सलाह का विरोध करते हुए अस्पताल से चले गए।