
Ambikapur : संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ राजभाषा सम्मेलन 13 फरवरी को…………
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ राजभाषा सम्मेलन 13 फरवरी को…………
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ राजभाषा सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान-समारोह का आयोजन 13 फरवरी 2023 को 10ः00 बजे से राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बिकापुर के प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि अमरजीत भगत, संस्कृति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्षता डाॅ0 प्रीतम राम, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मेडिकल काॅर्पोरेशन व विधायक लुण्ड्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुप्रीत सिंह बाबरा, अध्यक्ष, छ.ग. खाद्य आयोग, अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति, सफी अहमद, अध्यक्ष, श्रम कल्याण मण्डल, बालकृष्ण पाठक, अध्यक्ष, पादप बोर्ड, अजय वसंत, डाॅयरेक्टर अपेक्स बैंक, लक्ष्मी गुप्ता, सदस्य, तेलपानी विकास बोर्ड, इरफान सिद्दीकी, उपाध्यक्ष, मदरसा बोर्ड, अटल यादव, सदस्य, गौसेवा आयोग, अरविंद गुप्ता, सदस्य, बीज प्रमाणिकरण, संजय गुप्ता, सदस्य, कृषक कल्याण परिषद्, अमृत टोप्पो, सदस्य, अनुसूचित जन जाति आयोग, बदरुद्दीन एराकी, सदस्य, उर्दू बोर्ड, मेजर अनिल सिंह, सदस्य, कर्मकार मण्डल, संजय कुमार अलंग, कमिश्नर, सरगुजा संभाग, कुन्दन कुमार, कलेक्टर, जिला सरगुजा, भावना गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सरगुजा और डाॅ0 एसएस अग्रवाल, अपर संचालक व प्राचार्य, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव अनिल कुमार भतपहरी और राजेश तिवारी, जिला समन्वयक व रंजीत सारथी, जिला सह समन्वयक सरगुजा द्वारा संभाग के सभी सहित्यकारों व साहित्यप्रेमी नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की गई है।