
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दुबई जा रहे दो यात्रियों से मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 2.6 करोड़ रुपये के हीरे के टुकड़े जब्त
दुबई जा रहे दो यात्रियों से मेंगलुरु हवाईअड्डे पर 2.6 करोड़ रुपये के हीरे के टुकड़े जब्त
मेंगलुरु, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर दो यात्रियों से 2.6 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे के टुकड़े जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर से उस वक्त हीरे जब्त किए जब शनिवार को वे दुबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे।.












