
मगध विस्थापित ट्रक ऑनरों ने बैठक कर सीसीएल से सात सूत्री मांग की
मगध विस्थापित ट्रक ऑनरों ने बैठक कर सीसीएल से सात सूत्री मांग की
सीसीएल से ऑक्शन का 3 लाख टन कोयला,नौकरी मुआवजा सहित 7 सूत्री मांगे पूरी नहीं होने पर माइंस अनिश्चित काल करेंगे बंद
बालूमाथ। सीसीएल की मगध संघमित्रा एरिया द्वारा संचालित मगध कोल माइंस के विस्थापित भू रैयत ट्रक ऑनरों ने रविवार को उप प्रमुख कामेश्वर राम के अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से आरा चमातू विस्थापित भू रैयत ऑनर मौजूद रहे। मौके पर ट्रक ऑनरों ने कहा कि मगध माइंस हमारी दी हुई जमीन पर संचालित हो रही है । उसके बावजूद भी सीसीएल हमें हमारा अधिकार से वंचित कर रही है।अगर सीसीएल यथा शीघ्र हमारे सात सूत्री मांगे पूरी नहीं करती है तो हम विस्थापित भू रैयत एक साथ मिलकर माइंस को बंद कर देंगे एवं परिवहन कार्य ठप कर देंगे। कोलियरी से सात सूत्री मांग की जा रही है जिसमें मगध कोलियरी से हुए सभी विस्थापित को नौकरी, मुआवजा एवं विस्थापन नीति का लाभ दिया जाए,आरसीआर मोड में प्रत्येक माह तीन लाख टन कोयला का ऑप्शन दिया जाए,विस्थापित ट्रकों को प्रथमिकता देते हुए गाड़ी अनुसार फॉर्मेट उपलब्ध कराया जाए,विस्थापित बच्चों के अच्छी पढ़ाई के लिए बेहतर स्कूल की व्यवस्था किया जाए , जिन ट्रांसपोर्टर द्वारा बकाया भाड़ा रखा गया है उसे दिलवाया जाए, जो ट्रांसपोर्टर तय भाड़ा नहीं देता है उसे मगध से ब्लैक लिस्ट किया जाए, 24 घंटा रोड में पानी का छिड़काव हो। इस दौरान
उप प्रमुख कामेश्वर राम, मिथुन साव ,अभिमन्यु साव, गोपाल यादव, जितेंद्र प्रसाद ,मुकेश राम, मदन साव, विनोद साव ,अजय साव, पारस उरांव ,सत्यनारायण साव, त्रिवेणी साव ,सुकर उरांव ,सोनू साव, शिवनंदन साव, कृष्णा साव, कुशियाल साव, मोहन साव, राजेंद्र राम ,रामानुज प्रसाद, प्रेम साव, विनय कुमार ,संभू साव, दिलीप प्रसाद, अशोक साव, रोहित कुमार ,गोपाल साव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।