
70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख तक का मुफ्त उपचार
लेक्टर ने किया पंजीयन कराने की अपील
उत्तर बस्तर कांकेर/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभ दिये जाने हेतु ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के माध्यम से योजना का शुभारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया ने बताया कि सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, इसके लिए जिले के समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा च्वाइस सेंटर में जाकर योजनांतर्गत पंजीयन कराना आवश्यक होगा, इसके अंतर्गत 05 लाख रूपये का टॉप-अप प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा योजनांतर्गत् उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग कर लेने के पश्चात भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना अंतर्गत पंजीयन का कार्य समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एम.सी.एच. पखांजूर, एम.सी.एच. अलबेलापारा कांकेर एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में किया जा रहा है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड में पंजीयन कराने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर अनिवार्य है। जिला को आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजनांतर्गत पंजीयन हेतु कुल लक्ष्य 29623 है, जिसमें विकासखण्ड चारामा 5232, नरहरपुर 5532, कांकेर 6024, कोयलीबेड़ा 5797, भानुप्रतापपुर- 3386, दुर्गूकोंदल 1950 एवं अंतागढ़- 1702 हैं। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के समस्त वरिष्ठ नागरिकों से अपील किया गया है कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजनांतर्गत् अतिशीघ्र अपना पंजीयन करवा कर योजना का लाभ प्राप्त करें।