
गुलखैरा की खेती से किसान मालामाल, 1 क्विंटल की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
दवाओं में इस्तेमाल होने वाले गुलखैर के पौधे की खासियत यह है कि इसे आप किसी भी फसल के बीच में लगाकर कमाई कर सकते हैं. किसान से लेकर युवा उद्यमी फसल (Gulkhaira Farming News) के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं. देश में कई किसानों को इस पौधे की खेती (Gulkhaira Farming News) से अच्छी आमदनी हो रही है.
गुलखैरा 10 हजार रुपए क्विंटल बिका
देश में कई किसान पारंपरिक खेती छोड़कर अन्य फसलों की खेती कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुलखैरा बनता है. खास बात यह है कि इस पौधे की जड़, तना, पत्तियां और बीज सभी बाजार (Gulkhaira Farming News) में बिकते हैं,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलखैरा 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिका है. गुलखैरा को एक बीघा खेत में 5 क्विंटल तक उगाया जा सकता है. इसलिए एक बीघा खेत में 50,000-60,000 रुपए तक आसानी से कमाया जा सकता है,इस पौधे की खेती पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में सबसे ज्यादा होती है. भारत में उत्तर प्रदेश के किसान इसकी खेती कर रहे हैं, खासकर कन्नौज, उन्नाव और हरदोई के किसान गुलखैरा की खेती से मोटी (Gulkhaira Farming News) कमाई कर रहे हैं।