
घर की बाड़ी के सोख्ता गड्ढे में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कांकेर।छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के ग्राम पंचायत बासनवाही के आश्रित ग्राम कोटलभट्टी में एक महिला की लाश घर बाड़ी के सोख्ता गड्ढे में मिली है। ग्रामीणों की सूचना पर दुधावा पुलिस एवं फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच स्थल निरीक्षण किया। मृतिका के गले मे गमछा लिपटा होने के कारण मामला संदेहास्पद है। पुलिस मर्ग दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टस्ट मार्डम के लिए चीरघर सारवंडी भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, कोटलभट्टी में बिसाइन बाई पति दलसाय गोड़ उम्र 55 वर्ष की लाश उसी के घर बाड़ी की तरफ सोख्ता गड्डा में मिली। इस मामले की जांच दुधावा पुलिस कर रही है। मृतिका के पति दलसाय ने पुलिस को बताया कि शनिवार को अपनी पत्नी बिसाइन बाई को घर से लगे खेत में उन्हारी फसल काटने के लिए बोल कर खुद दूसरे तरफ के खेत मे काम करने गया था।
गड्ढे में पड़ी थी लाभ
शाम को आने के बाद बिसाइन बाई घर में नहीं दिखी। शाम रात तक घर में नहीं आई तो गढ़िया पारा तथा गांव में रिश्तेदारों के घर में जा कर पतासाजी किया। कहीं नहीं मिली तो शक के आधार पर घर बाड़ी सोख्ता गड्ढे में देखने पर लाश पड़ी हुई दिखी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी। मृतिका अपने पति, एक बेटे एवं एक पुत्री के साथ रहती थी।दुधावा चौकी प्रभारी डेमनलाल भुवार्य निरीक्षक ने बताया कि कोटलभट्टी में सोख्ता गड्डा में महिला की लाश मिली है। देखने से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मौके पर जाकर जांच करने पर महिला की पहचान बिसाइन बाई पति दलसाय 55 वर्ष के रूप में हुई है। शव को पोस्ट मार्डम के लिए चिर घर सारवंडी भेजा गया है। हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पूरे मामले की जांच बारीकी से की जा रही है।