
सफर के दौरान गर्भवती महिला के पेट में उठा दर्द, रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर कराई गई डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
पिपरिया (नर्मदापुरम)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के पिपरिया (Pipariya) रेलवे स्टेशन में एक गर्भवति महिला की डिलीवरी कराई गई. ट्रेन में सफर के दौरान प्रेग्नेट महिला (pregnant woman) के पेट में अचनाक दर्द होने लगा, जिस कारण ट्रेन को पिपरिया रेलवे स्टेशन (Pipariya Station) में रोका गया. जहां रेलवे डाॅक्टरों की टीम ने ट्रेन के कोच में ही सुरक्षित डिलीवरी (Safe delivery) करवाई. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. ट्रेन में डिलीवरी के बाद महिला को पिपरिया शासकीय अस्पताल (Government Hospital) में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक बिहार के जमुई जिला निवासी पति जितेंद्र ठाकुर और पत्नी सीमा देवी पटना सुपर फास्ट ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान पत्नी के पेट में अचानक दर्द शुरू होने से ट्रेन तत्काल पिपरिया रेलवे स्टेशन में रोका गया. कोच में डिलीवरी के दौरान ट्रेन को रोक कर रखा गया. सुरक्षित डिलीवरी के बाद महिला को पिपरिया शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।बता दें कि पटना सुपर फास्ट नान स्टाप ट्रेन है. पिपरिया रेलवे स्टेशन स्टापेज नहीं होने के बावजूद भी ट्रेन को महिला की डिलीवरी तक रोका गया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।