
जशपुरनगर 07 मई 2021कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में वित्तीय वर्ष 2019 -20 के पूर्व के मनरेगा में स्वीकृत 9000 से भी ज्यादा लंबित एवं अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने सभी लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 तक जिले में मनरेगा के माध्यम से कुल 1,52,944 कार्य स्वीकृत है। जिसके अतर्गत कुल 1,43,594 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं शेष 9350 कार्य अपूर्ण है। जिसमे विकासखण्ड बगीचा में 1741, दुलदुला में 933, जशपुर में 1028, कांसाबेल में 876, कुनकुरी मस 842, मनोरा में 950, पत्थलगांव में 1695, एवं विकासखण्ड फरसाबहार में 1285 कार्य अपूर्ण है।