
कलेक्टर शर्मा ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य देखा, कार्य अच्छे से करने कहा
कलेक्टर शर्मा ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य देखा, कार्य अच्छे से करने कहा
बेमेतरा – कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज प्रातः सिंगौरी और कृषि उपज मंडी मतदान केंद्रों में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से बातचीत की और मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों पर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि किसी का ग़लत तरीक़े से नाम ना जुड़े और ना कटे, इसमें सावधानी रखें। उन्होंने कहा कि चूंकि आप सब इसी मतदान क्षेत्र की हैैैं, सब को जानती-पहचानती भी होगी। विश्वास है कि लोग और मतदाता आपकी कही बात भी मानते होंगे। उन्होेने कहा कि 18 वर्ष की आयु वाले नवीन मतदाताओं सहित विवाह होकर जो महिलाएं आईं है उनका नाम जोडें। साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है या जो किसी दूसरे स्थान पर चले गए है उनका नाम विलोपित की नियमानुसार कार्यवाही करें। महिला कर्मचारियों ने बातचीत में बताता कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। कलेक्टर ने मानदेय समस्या आदि के बारे में पूछा। एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह (आईएएस), संयुक्त कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन उमशंकर बांदे साथ थे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के कार्यक्रमानुसार दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 22जनवरी निर्धारित की गई है। जिलें के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यमों से प्रत्येक व्यक्ति स्वयं या बीएलओ दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 20 जनवरी को ज़िले की प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान सभी पात्र मतदाताओं केनाम सूची में जोड़ने एवं अपात्र मतदाताओं के नाम विलोपित करवाने व संशोधन आदि किए जाएंगे।