
सरगुजा पुलिस की अभिनव पहल i-मंथन।
सरगुजा पुलिस की अभिनव पहल i-मंथन।
कम्युनिटी पुलिसिंग i- मंथन के तहत पुलिस मितान का चयन कर सरगुजा पुलिस की विभिन्न सामुदायिक क्रियाकलापों में सहभागी बनाना।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में स्कुल कॉलेज के संचालको कि बैठक का आयोजन।
i- मंथन के अंतर्गत 35 से अधिक स्कूल कॉलेजों के संचालक बैठक में रहे उपस्थित।
स्कूल कॉलेजों के संचालकों को अधिक से अधिक युवाओं/ युवतियों को सरगुजा पुलिस से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा के लिए भागीदार बनाने हेतु की गई अपील।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गूगल फॉर्म के माध्यम से सरगुजा पुलिस की ऑफिशियल पेज पर उपलब्ध है।
गूगल फॉर्म का लिंक :-
https://docs.google.com/forms/d/1hRnCnF2OYV_RQHS0P_tgRTwOyCR67-pGvKrIzGToGo0/edit
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में आज दिनांक 24 अगस्त को पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में सभी स्कूल कॉलेजों के संचालकों की बैठक i- मंथन के अंतर्गत आयोजित की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सार्वजनिक मंच i– मंथन के द्वारा पुलिस मितान का चयन कर सरगुजा पुलिस की विभिन्न सामुदायिक आयोजनों क्रियाकलापों में शहर के युवाओं/युवतियों को सहभागी बनाकर इनोवेशन, पब्लिक लीडरशिप, पब्लिक सर्विस के गुणों को विकसित करने एवं सरगुजा पुलिस कि सामुदायिक पुलिसिंग का हिस्सा बनने हेतु सभी स्कूल कॉलेजों के संचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं युवाओं/युवतियों से अपील की गई है कि सरगुजा पुलिस की i- मंथन से जुड़कर पुलिस मितान की सेवा के माध्यम से स्वच्छ और सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने बताया कि 31 अगस्त तक गूगल फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया द्वारा भी पुलिस मितान हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन ने किया एवं सरगुजा पुलिस के विभिन्न सामुदायिक कार्यक्रम के संबंध में सभी स्कूल कॉलेजों के संचालकों को जानकारी दी गई।
संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, यातायात उप पुलिस अधीक्षक इमानुएल लकड़ा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, नवा बिहान कोऑर्डिनेटर अनिल मिश्रा,एवं समस्त स्कूल कॉलेजों के संचालक,उप संचालक उपस्थित रहे।