
विधायक खेलसाय महामूर्खाधिराज तो संसदीय सचिव पारस बने मूर्खाधिराज।
गंगा ग्रामोत्थान समिति का होली मिलन व फाग उत्सव
बड़ी तादाद में जुटे कांग्रेस के नेता व गणमान्यजन
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -स्थानीय अग्रसेन भवन में गंगा ग्राम उत्थान समिति के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह व फाग उत्सव में प्रेमनगर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह को महामूर्खाधिराज की उपाधि दी गई। वहीं संसदीय सचिव व भटगांव विधायक के सर पर मूर्खाधिराज का ताज सुशोभित हुआ। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े व सूरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल मूर्ख मंत्री से नवाजे गये, जबकि आयोजक गंगा ग्राम उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष गोयल मूर्ख आयोजक के रूप में सम्मानित हुए। वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष गोयल के द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाला होली मिलन समारोह व फाग उत्सव जिले में एक अलग पहचान के रूप में प्रसिद्ध है। पूरे संभाग से बड़ी तादाद में कांग्रेस, भाजपा से जुड़े पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्यजन व समाज सेवी संस्थाओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी इस आयोजन में शिरकत करते हैं। समारोह के दौरान आयोजित होली हुड़दंग के रूप में मूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसे समिति के प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र जैन ने मूर्ख एंकर के रूप में संचालित किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मेलन में महामूर्खाधिराज, मूर्खाधिराज व मूर्ख मंत्री की उपाधियों से नवाजते हुए सब्जियों की माला पहनाकर स्वागत, अभीनंदन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में जुटे लोगों ने जमकर होली खेली और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फाग गीत गाकर मौज-मस्ती के बीच पकवानों का आनंद लिया। आयोजन के दौरान प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह व भाटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने उपस्थित जन समूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए जिले में अमन चैन की कामना करते हुए कहा कि होली के रंगीन त्योहार की तरह लोगों का जीवन भी इसी तरह गुलजार रहे। कार्यक्रम में रामकृष्ण ओझा, सुनील अग्रवाल व रामचन्द्र सोनी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में लालचंद अग्रवाल, भुवन पंत, रमेश दनोदिया, बलराम शर्मा, चंदन सिंह, आशीष यादव, अंशुल गोयल, गोपाल सिंह विद्रोही, दुर्गाशंकर दीक्षित, रमेन्द्र सिंह, विकास सिंह, सोमू सिंह, कृष्ण कुमार गोयल, अशोक अग्रवाल, सूरज गुप्ता, विरेन्द्र बंसल, परमेश्वर राजवाड़े, शांतू डोसी, गिरधारी साहू, संजय जैन, आलोक साहू, राजू सिंह, आलोक जगते, राजू मुदलियार, अतुल मित्तल, मुकेश अग्रवाल, विनय सिंह, गोल्डी बग्गा, जाकेश राजवाड़े, विनय यादव, लखन कुर्रे, सरफराज खान, दिप्ती स्वाई, छंदाश्री, आनंद कुंवर, उषा सिंह, रश्मि शर्मा, वीणा शर्मा, किरण पटेल, रंजू चौबे सहित बड़ी संख्या में गंगा ग्राम उत्थान समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में ओड़गी, बिहारपुर, •ौयाथान, •ाटगांव, प्रतापपुर, सलका, लटोरी, सिलफिली, सूरजपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर सहित आसपास के बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने समारोह में शिरकत की। सम्मेलन में सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि चंदन सिंह व अंशुल गोयल ने किया।