
बिहार अपहृत राजद नेता सकुशल बरामद, दो गिरफ्तार
छपरा, बिहार के सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से अपहृत राजद नेता सुनील राय को पुलिस ने मंगलवार देर रात सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
RJD नेता सुनील राय के अपहरण मामले से जुड़ी बड़ी खबर है. अपहरण मामले में SIT को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सुनील राय को किडनैपर के कब्जे से छुड़वा लिया है. डोरीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने सुनील राय को छुड़ाया है. मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी लगातार जारी है. सारण पुलिस एसआईटी की टीम ने राजद नेता को सकुशल बरामद किया है.
कैसे बचे RJD नेता सुनील राय
सारण पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजद नेता के अपहरण के मामले में मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर छापेमारी कार्रवाई की. मामले में मंगलवार देर शाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने अपहरण में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो कार को बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ा था. उसके बाद देर रात तक चली पूछताछ के बाद अपराधी ने कई जानकारियां दी और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजद नेता सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.












