छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़सुकमा

Sukma Naxalite surrender : 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 20 वर्षो से नक्सल संगठन में थी सक्रीय

सुकमा नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहाँ ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है, जो 20 सालों से कई नक्सली वारदातों में शामिल रही.

hotal trinatram
Shiwaye

राज्य सरकार के “पुनर्वास नीति” का प्रचार-प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे ” पूना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर संतो उर्फ रामे ने सरेंडर किया है. बता दें आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन में एलजीएस कमांडर के पद पर कार्यरत रह कर विगत 20 सालों से संगठन में सक्रिय रही है. महिला नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल व 74 वाहिनी CRPF के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा.

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

  • वर्ष 2003 दिसंबर तक एरिया सीएनएम सदस्या (इन्द्रावती एरिया कमेटी) कमाण्डर रही.
  • वर्ष 2004-2009 तक कम्पनी नंबर 01 माड़ डिवीजन अंतर्गत (पार्टी सदस्य) कमाण्डर बनकर रही.
  • वर्ष 2009 – 2013 तक जगदलपुर जेल में रही.
  • वर्ष 2014 – 2016 तक आमदई एरिया कमेटी केएएमएस सदस्या (एसीएम) अध्यक्ष रही.
  • वर्ष-2017 – 2023 अब तक आमदई एलजीएस कमाण्डर (ACM) रही.

आपको बता दें कि, महिला नक्सली रामे नारायणपुरऔर कोण्डागांव क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों में शामिल रही. आत्मसमर्पित महिला नक्सली को राज्य सरकार के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किये जाएंगे.

Pradesh Khabar

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!