
राष्ट्रीय समन्वयक अनिल पालशंकर संकुलों का दौरा आज किया
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -राष्ट्रीय समन्वयक अनिल पालशंकर संकुल कार्यालय नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जिला क्रमशः सूरजपुर, सबलरामपुर, रायगढ़ के संसदीय संकुल विकास परियोजना के परिसर सेवा समिति की बैठक ग्राम सेन्दरी में किया गया। सरगुजा सांसद रेणुका सिंह द्वारा चयनित ग्राम का संकुल बनाया गया है। संसदीय संकुल विकास सहयोगी विजय राजवाड़े ने बताया कि राष्ट्रीय समन्वयक अनिल पालशंकर बैठक में भारत सरकार के सभी योजनाओं का शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ समय-समय पर मिले, जैसे रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत प्लान बनाना, एक भी व्यक्ति बिना रोजगार न रहे, गांव में 100 प्रतिशत लोगों का बैंक खाता खुले, सभी ग्रामों में कृषि नियोजन हो, कृषि सुविधा केन्द्र 15 लाख की लागत से निर्माण करना, भूमि सुपोषण हेतु भूमि पूजन करना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड सभी पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से पात्र कृषक पंजीयन से वंचित न हों। इस क्षेत्र में धान प्रमुख फसल है, कौशल आधारित उद्यम के दृष्टि से मोबाईल राईस मिल गांव में शुरू हो इत्यादि विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया, योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु विभागीय अधिकारी से मिलकर सत्त प्रयास सभी जन जागरण के माध्यम से हो, अपील किये। श्री राष्ट्रीय समन्वयक कार्यालय नई दिल्ली, कल बलरामपुर जिला रवाना हुये उक्त दौरा में विचार परिवार के सदस्य शकवल सिंह, राम निवास साहू, दीप नारायण सिंह व अन्य अपेक्षित सभी सदस्यगण उपस्थित थे।












