ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Pathaan Box Office : शाहरुख़ खान ने ट्वीट कर बताई पठान की असल कमाई, जाने क्या है

Pathaan Box Office Collection: शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आग लगा रखी है। ‘पठान’ का ओपनिंग बिजनेस और वीकेंड बिजनेस तो धमाकेदार रहा है, इसके साथ ही किंग खान की  मूवी ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। वहीं, अब खुद शाह रुख ने ‘पठान’ के कलेक्शन का खुलासा किया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ट्विटर पर शाह रुख से फैन ने पूछा कलेक्शन

शाह रुख खान ने हाल ही ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए। वहीं, ‘पठान’ एक्टर ने भी हर सवाल का जवाब खुलकर दिया। इसी सेशन में एक फैन ने सीधे तौर पर शाह रुख फिल्म की कमाई को लेकर सवाल पूछ लिया। फैन ने ट्विटर पर शाह रुख को टैग करते हुए लिखा, ‘पठान का रियल कलेक्शन कितना है शाहरुख?’ शाह रुख ने सीधे तौर पर इसका जवाब ना देते हुए इसे थोड़ा घुमा कर अपने अंदाज में बताया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

शाह रुख ने बताया कितना है रियल कलेक्शन?

शाह रुख खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘5 हजार करोड़ लोगों का प्यार, 3 हजार करोड़ लोगों की तारीफें और 3250 करोड़ झप्पियां। 2 बिलियन लोगों के चेहरों पर मुस्कान आई और यह गिनती अभी जारी है। वैसे तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?’ शाह रुख के इस जवाब पर फैंस फिदा नजर आए। एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पठान’ ने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड

शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ की फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी विवाद देखने के मिला था। ये विवाद उस वक्त से शुरू हुआ था, जब दीपिका और शाह रुख पर फिल्माया गया गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ था। गाने में दीपिका के बिकिनी के कलर को लेकर काफी बवाल मचा था। इसको लेकर ‘पठान’ को बॉयकॉट करने तक की मांग की गई थी। खैर, इन सभी बातों का ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।

Pradesh Khabar

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!