
फोकट पारा में संदिग्धों की बसाहट पर रोक लगाने की मांग
फोकट पारा में संदिग्धों की बसाहट पर रोक लगाने की मांग
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से मुलाकात कर क्षेत्र में आए दिन हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने व रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध लोगों द्वारा फोकट पारा के नाम पर नई बस्ती की बसाहट पर चिंता जाहिर करते हुए सबकी पहचान करवाने मांग की है।
नये पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन सौंपी ।ज्ञापन में अनूप सिन्हा ने उल्लेख किया है कि बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक एस ई सी एल की डिप्लयरिंग एरिया में कुछ लोगों के द्वारा फोकट पारा के नाम पर अवैध बस्ती की बसाहट की गई है। जिसमें अधिकतम लोगों की वेशभूषा व भाषा शैली बांग्लादेशी घुसपैठियों ,रोहिंग्या मुसलमानो जैसी है। पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में पाकेटमारी, मोबाईल, बाईक चोरी, घर व दुकानों में चोरी जैसी घटनाओं में बहुत इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से बिश्रामपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में भय का वातावरण बना हुआ है कभी भी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी रहती है। ऐसी स्थिति में फोकट पारा सहित शहर के आसपास तमाम नय बने झोपड़ीनुमा घरों के लोगों की पहचान करना अति आवश्यक है ।