
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराजनांदगांवराजनीतिराज्य
खाद में सब्सिडी के फैसले का स्वागत-डॉ नीरेंद्र
खाद में सब्सिडी के फैसले का स्वागत-डॉ नीरेंद्र
किसानों के हित मे डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
उक्त निर्णय पर प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग कार्य.सदस्य डॉ नीरेन्द्र साहू ने डीएपी खाद पर 500 रुपये से 1200 रुपये सब्सिडी बढ़ाकर किसानों की चिंता किया है। जिससे पूर्व की भांति 1200 रुपये में ही डीएपी खाद मिलेगा।
छत्तीसगढ़ सरकार तो आपने राज्य के किसानों को भी सब्सिडी देने का निर्णय नही ले पा रही है। वही दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश के किसानों के हित संवर्धन किया है। उल्टे छत्तीसगढ़ सरकार धान का रकबा कम कर रही है। किसानों के धान को 2500 रुपये अंतर की राशि को अभी तक नही मिल पाया है। ऐसे छदम किसान हितैषी छ ग सरकार है।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट=======