
सरगुजा पुलिस के अभियान “फिट काप फिट सिटी” कार्यक्रम के तहत दौड़ एवं सायकल रेस का आयोजन ।
गांधी स्टेडियम में 2 किमी दौड़ पश्चात, वाटर पार्क तक 10 किमी साईकलिंग रेस का किया जायगा आयोजन।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे पुलिस बल एवं आमनागरिको के लिए निरंतर संचालित हो रहा “फिट काप फिट सिटी” कार्यक्रम |
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा सरगुजा पुलिस बल के अधिकारियो , कर्मचारियों एवं आमनागरिको के शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृण करने के उददेश्य से “फिट काप फिट सिटी” कार्यक्रम का निरंतर संचालन किया जा रहा हैं, कार्यक्रम अंर्तगत समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन कर वर्तमान समय मे हो रहे अपराध, एवं बचाव के सम्बन्ध मे भी आमनागरिकों को जागरूक किया जाता हैं।
ईसी क्रम में दिनांक 09/04/23 दिन रविवार को गांधी स्टेडियम में प्रातः 5:30 बजे 2 किमी की दौड़, एवं दौड पश्चात गांधी स्टेडियम से 10 किमी की सायकल रेस प्रारंभ होकर वाटर पार्क तक पहुँचकर वापस गांधी स्टेडियम मे आकर समाप्त होगी, सायकल रेस के पश्चात गांधी स्टेडियम मे जुम्बा, योग का कार्यक्रम संचालित किया जायगा, योग एवं जुम्बा के पश्चात प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया जायगा, उक्त कार्यक्रम मे सरगुजा पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी, के साथ साथ आमनागरिक, स्कूली छात्र छात्राएं भी शामिल हो सकते हैं।
सरगुजा पुलिस के अभियान “फिट काप फिट सिटी” मे आमनागरिक अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का लाभ उठाए एवं कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी सदस्य सायकल रेस के लिए सायकल स्वयं से लाना सुनिश्चित करें।