
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिलों के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना / चौकी प्रभारियों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक।
लंबित प्रकरणों के निकाल मे धीमी गति पाये जाने पर थाना गांधीनगर एवं कमलेश्वरपुर को दी गए सख्त हिदायत।
बीट आरक्षक के माध्यम से मजबूत सूचना तंत्र विकसित कर बेहतर पुलिसिंग करने दिए गए दिशा निर्देश।
गंभीर अपराधों के निराकरण मे एविडेंस कलेक्शन की प्रभावी व्यवस्था बनाये जाने हेतु किया गया निर्देशित।
संपत्ति सम्बन्धी अपराधों के आदतन आरोपियों पर पैनी नजर रख सख्त कार्यवाही करने किया गया निर्देशित।
इन्वेस्टीगेटर ऑफ़ द मंथ एवं गंभीर अपराधों मे सराहनीये कार्य करने वाले पुलिस टीम को प्रशस्ती पत्र देकर किया गया सम्मानित।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आज दिनांक को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के पुलिस राजपात्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना /चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई, बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बैठक में लंबित प्रकरणो की समीक्षा, गुम इंसान, मर्ग निकाल, शिकायत निकाल, साइबर अपराध से सम्बंधित मामलो मे प्रकरण की जानकारी ली गई साथ ही लंबित प्रकरणों के जल्द निकाल करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, लंबित प्रकरणों के निकाल मे धीमी गति पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर एवं थाना प्रभारी गांधीनगर को सख्त हिदायत देकर कड़े दिशा निर्देश जारी किये गए, गुम इंसान के पुराने मामले के दस्तयाबी हेतु प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर अधिक से अधिक गुम महिला/बालिका दस्तयाब करने के दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ग्रामीण छेत्रों मे संपत्ति सम्बन्धी अपराधो के निराकरण मे तेजी लाते हुए प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने एवं थाना छेत्र मे मुखबिर सुचना संकलन तेज करने के साथ साथ थाना/चौकी प्रभारियों को अपने थाना छेत्रो मे बीट आरक्षक को अपने बीट छेत्र मे मजबूत सुचना तंत्र विकसित करने के दिशा निर्देश दिए गए,जिले मे दुपहिया वाहन चोरी, ड्रग तस्करी के मामलो मे शामिल आरोपियों का डाटाबेस पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष थानावार पेश किया गया, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा उक्त मामलो मे शामिल सभी आरोपियों के जमानत पश्चात भी लगातार पैनी नजर रखे जाने हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया, किसी भी संदिग्ध गतिविधि मे संदेही के विरुद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं निगरानी खोलने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना /चौकी प्रभारियों को गंभीर अपराधों मे विवेचना के दौरान एविडेंस कलेक्शन पर विशेष दिशा निर्देश देते हुए घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य,पीड़ितों से प्राप्त आवश्यक बारीकी साक्ष्य एकत्रित किये जाने हेतु निर्देश दिए गए,गंभीर प्रकरणों की विवेचना मे किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई, बैठक के दौरान इन्वेस्टीगेटर ऑफ़ द मंथ के तहत सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही मणिपुर थाना छेत्र मे हुई चोरियो का खुलासा ,सामूहिक अनाचार के मामले मे त्वरित कार्यवाही एवं ठगी के प्रकरण मे तत्काल 5 लाख की राशि रिकवर करने पर सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियो कर्मचारियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस टीम को भविष्य मे भी बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।