
आमगांव खुली कोयला खदान से प्रभावित ग्रामों में एसईसीएल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर- एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा आमगांव खुली खदान प्रभावित ग्रामों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आमगांव खुली खदान के परियोजना प्रभावित गांव पटना के शासकीय आ. ज. क. हाई स्कूल एवम शासकीय आ. ज. क. पूर्व माध्यमिक शाला बड़गैय्या पारा ,पटना के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ स्कूली विद्यार्थियों के लिए पौष्टिक आहार किट वितरण केम्प का आयोजन भी किया गया।
केम्प में ग्राम पटना के आस पास के सभी स्कूलों के लगभग 300 बच्चे अपने अपने पालकों के साथ पहुंचे थे। ग्राम पटना के सरपंच श्रीमती विमला देवी , गांव के सभी पंच तथा भूलन सिंह सहित पुरुष एवम महिलाएं काफी संख्या में उपस्थित थे। इस आयोजन में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी बिश्रामपुर डॉ वी एन सिंह
एवम उपक्षेत्रीय आमगांव के उपक्षेत्रीय प्रबंधक जी सी जाँगिर एवम खान प्रबंधक के के भोई सहित क्षेत्र के सीएसआर के नोडल ऑफिसर सतीश वर्मा ,डॉ. श्रिता लाल तथा मुख्य प्रबंधक कर्मिक प्रबंधक राज कुमार शर्मा उपस्थित थे।
महाप्रबंधक के प्रतिनिधि एवं केंद्रीय चिकित्सालय के सीएमओ डॉ वी इन सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि एसईसीएल कम्पनी एवम बिश्रामपुर क्षेत्र परियोजना प्रभावित गावँ में अधोसंरचना निर्माण ,शिक्षा एवम स्वास्थ्य से संबंधित अनेक कार्य सीएसआर के तहत करती है,इसी तारतम्य में क्षेत्रीय महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना के दिशा निर्देश एवम ग्रामीण बच्चों के शारीरिक मानसिक एवम बौद्धिक विकास के लिए इस पौष्टिक आहार किट वितरण केम्प का आयोजन किया जा रहा है। बच्चे समाज एवम राष्ट्र का भविष्य है जिनका स्वस्थ्य एवम तंदरुस्त होना आवश्यक है, जिसमें पौष्टिक आहार का विशेष योगदान होता है। एसईसीएल सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवम स्वस्थ्य जीवन की कामना करता है। डॉ श्रिता लाल ने अपने उद्बोधन में पौष्टिक आहार किट में शामिल सामग्रियों यथा गुड़ , दलिया न्यूट्रीला ,राहर दाल,मक्का पोहा,फल्ली दाना एवम सत्तू के बारे में बताया कि बच्चों के शारीरिक एवम बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक प्रोटीन,आयरन , केल्शियम एवम अनेक मिनिरल्स का समावेश इस आहार किट में है ।बच्चों के प्रतिदिन के आहार में इनका उपयोग होने से अच्छा होगा। सरपंच श्रीमती विमल ने अपने उद्बोधन में एसईसीएल एवम बिश्रामपुर क्षेत्र के मुखिया अमित सक्सेना के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। भूलन सिंह ने गांव की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। इस केम्प में 300 से अधिक बच्चों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। आयोजन में मंच संचालन आर बी नेताम मुख्य प्रबंधक खनन आमगांव खुली खदान एवम धन्यवाद ज्ञापन श्री आर के शर्मा के द्वारा किया गया।