
प्रेमिका की परिजनों ने लाठी डंडे से प्रेमी को अधमरा कर छोड़ा………….
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है परंतु प्राथी असंतुष्ट......
प्रेमिका की परिजनों ने लाठी डंडे से प्रेमी को अधमरा कर छोड़ा………….
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर// जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम सिलफिली के कुशवाहा पारा निवासी प्रार्थी शिवलाल कुशवाहा आत्मर्स विश्वनाथ कुशवाहा ने जयनगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है कि ग्राम सिलफिली निवासी बिट्टू यादव, लालू यादव ,विनोद यादव ,मनोज यादव ,रामदेव यादव आदि ने मेरे पुत्र मटुकधारी कुशवाहा यादव पारा के रोशनी यादव से प्रेम विवाह किया है।गत 10 जून को दिन के 12 बजे बहू रोशनी को जबरन लेने उसके भाई मनोज यादव व अन्य घर में घर में आकर मेरे पुत्र मटुकधारी कुशवाहा को घर से खींच कर बाहर ले गए और बहू और बेटे दोनों को लाठी डंडा से बेदम पिटाई की ।बहू को अर्ध वस्त्र कर दिया जबकि बेटे को लाठी-डंडे से जमकर धुनाई की और उसे मृत समझकर छोड़ गए। भविष्य में भी परिवार को भी सबक सिखाने की धमकी देते गए। जयनगर पुलिस ने इस आरोपियों बिट्टू यादव, लालू यादव, विनोद यादव ,मनोज यादव, राजदेव यादव के खिलाफ धारा 147, 148 ,452 ,294, 506 ,323, 34 का मामला दर्ज कार विवेचना कर रही है ।प्रार्थी ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस इस गंभीर मामले को हलके लेते हुए सरल धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिससे आरोपियों की हौसला बुलंद है। पुलिस की इस दरिया दिली के कारण भविष्य में किसी भी हरकत को अंजाम दे सकते हैं। प्रार्थी ने एसपी एवं सरगुजा आईजी से भी शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कली की तूएलएलपीपीपी बाहर हाल इस मामले को लेकर सिलफीली मेंमें सिलफिली में दहशत की स्थिति बनी हुई है